नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : 25 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एरियल एक्शन फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फाइटर के कुछ दिन बाद 16 फरवरी को एक और एरियल एक्शन फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसकी काफी चर्चा है।
यह फिल्म है ऑपरेशन वेलेंटाइन। यह तेलुगु फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। ऑपरेशन वेलेंटाइन से तेलुगु स्टार वरुण तेज हिंदी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। उनका साथ दे रही हैं मानुषी छिल्लर।
दोनों फिल्म में वायु सेना अधिकारी बने हैं। फिल्म का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हांडा ने किया है। विज्ञापन फिल्मों से जुड़े रहे शक्ति की यह पहली फीचर फिल्म है। ऑपरेशन वेलेंटाइन का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें फिल्म के एक्शन और डायलॉगबाजी की झलक दिखाई गई है।
कैसा है फिल्म का टीजर ?
फर्स्ट स्ट्राइक टीजर में वरुण तेज को दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए अपनी पायलटों की टीम को लीड करते हुए दिखाया गया है। उनका डायलॉग ‘ये देश गांधीजी के साथ सुभाष चंद्र बोस का भी है’ हर तरफ छा रहा है। टीजर में, वंदे मातरम का बैकग्राउंड म्यूजिक देशभक्ति जगाता है।