वाराणसी, संवाददाता :पूर्वांचल की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पहड़िया में अवैध अतिक्रमण पर मंडी प्रशासन का बुलडोजर गरजा। मंगलवार को यहां अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। सब्जी मंडी की लगभग 12 आढ़तीयों ने अपनी दुकान के पीछे अतिक्रमण कर रखा था।
इसकी जानकारी मिलने पर मंडी उपनिदेशक प्रशासन संजय कुमार सिंह ने पहड़िया सब्जी मंडी में सी क्लास की दुकानों में कारोबार कर रहे आढ़तीयों से अवैध अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया। इसके बावजूद अवैध निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा।
ऐसे में मंगलवार को मंडी सभापति/एडीएम सीटी आलोक वर्मा, मंडी उपनिदेशक प्रशासन व मंडी सचिव विपुल कुमार तीन जेसीबी व भारी पीएसी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
