वाराणसी, संवाददाता : पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते से ठंड से अभी राहत मिलती नही दिख पा रही है। गुरुवार की सुबह घना कोहरे के कारण चलना मुशिक्ल है। ठंड से लोग कंपकंपाते दिख रहे। सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर है ।वाराणसी जिले में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
तीन दिनो से दिख रहा मौसम में बदलाव
पिछले तीन चार दिनो से मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस बना रहा जो कि बुधवार को कम होकर 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज़ किया गया जो कि औसत से 9 डिग्री कम रहा। इसके अतिरिक्त न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम होकर आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रहा ।
बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में दिन में गलन ज्यादा थी। दोपहर में जब धूप निकली लेकिन उसका असर ना के बराबर रहा। शाम को भी पछुआ हवाएं लगातार चलती रहीं। बुधवार का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम होकर 13.7 पहुंच गया।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक नम हवाओं का असर अभी दो दिनो तक बना रहेगा। तापमान में भी कमी के आसार बने हैं।