नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए मोदी सरकार लगातार प्लान बना रही है। पाकिस्तान को डर है कि भारत की सेना कभी भी उस पर हमला कर सकती है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका पर चिंता जाहिर की है।
उन्होंने कहा,”भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा है। मैं दोनों देशों की सरकारों और लोगों तथा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में उनके महत्वपूर्ण योगदान का बहुत सम्मान करता हूं और उनका बहुत आभारी हूं, इसलिए मुझे यह देखकर दुख होता है कि दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं।”
जिम्मेदार लोगों को सजा मिलने की जरूरत-एंटोनियो गुटेरेस
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं एक बार फिर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करता हूं और दुःखी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय और कानूनी तरीकों से न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नए सिरे से प्रतिबद्धता को बढ़ावा देता है।
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोश नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त निर्णय लिए।
वहीं, मोदी सरकार ने भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है। बता दें कि पीएम मोदी लगातार भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं।