नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : विदेश मंत्रालय ने (29 जून, 2025) रविवार को पाकिस्तानी सेना के इस दावा को सिरे से खारिज कर दिया कि वजीरिस्तान में किये गए आत्मघाती हमले में भारत का हाथ था। एक दिन पहले हुए इस विस्फोट में 13 सैनिको की मृत्यु हो गई थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा, “हमने पाकिस्तानी सेना का एक आधिकारिक बयान देखा है, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान पर हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है। हम इस बयान को पूरी अवमानना के साथ खारिज करते हैं।”
विस्फोटो से लदी गाड़ी सैन्य काफिले में घुसेड़ दिया
(28 जून, 2025) शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक पाकिस्तानी चल रहे सैन्य काफिले में विस्फोटो से लदी गाड़ी से विस्फोट कर दिया । इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान के मुताबिक कहा गया कि इस हमले को फितना-अल-खवारिज ने अंजाम दिया था, जिसमें 13 सैनिको की मृत्यु हो गई ।
उत्तरी वजीरिस्तान जिले के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा की , “एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सैन्य काफिले में घुसेड़ दिया । विस्फोट में 13 सैनिको की मृत्यु हो गई , 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।”