लखनऊ, शिव सिंह : बांदा जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मृत्यु के बाद अब उसके परिजनों को जेल में बंद बेटे विधायक अब्बास अंसारी की जेल में हत्या कराने की आशंका व्यक्त की है। उसे कासगंज जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरण करने के लिए अदालत में याचिका डालने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले परिवार वालो ने कई बार मुख्तार को जहर देकर मरवाने की आशंका व्यक्त किया था । जज से जांच कराने की मांग भी की है।
एडवोकेट सौभाग्य मिश्रा के द्वारा मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने अदालत में याचिका दायर कर 18 मार्च से लेकर 28 मार्च तक जेल में मुख्तार की भोजन,दवा , इलाज आदि की रिपोर्ट जेल प्रशासन से मांगी है। उमर अंसारी ने यह भी कहा जेल में बंद भाई अब्बास अंसारी को भी पिता की तरह परेशान किया जाता है। उसकी भी हत्या की साजिश हो रही है। ऐसे में सुरक्षा की द्रष्टि से उसकी जेल बदल दी जाए।
जल्द ही अदालत में दाखिल करेंगे याचिका
विगत हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कासगंज जेल में बंद अब्बास को उसके पिता मुख्तार की मृत्यु के बाद फातिहा के लिए गांव जाने की छूट मिली है। 13 अप्रैल तक को अब्बास को गाजीपुर व नजदीक की जेल में रखने के अदालत के आदेश हैं। उसकी जेल बदलने के लिए याचिका तैयार कर ली गई है। जल्द ही अदालत में याचिका दाखिल करेंगे ।