मऊ, संवाददाता : सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय मऊ में जनपदीय स्तर की विशेष बैठक बुलाई गयी। इस बैठक म़े स्कूल प्रवन्धकों के साथ अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चर्चाएं कीं और बीते दिनों स्कूली गाड़ियों से हुए हादसों पर ठोस कदम उठाते हुए कुछ सख्त आदेश भी दिये हैं।
बैठक में प्रबन्धकों से वार्ता के दौरान एआरटीओ सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के भेजे गये पत्र में स्कूली बच्चों के वाहनों के साथ घटी घटनाओं पर गहरी चिंता जताई गयी है।बैठक में अधिकारियों ने प्रबन्धकों को बताया कि स्कूल में संचालित होने वाले वाहनों के सारे प्रपत्र पूर्ण करा लिये जायें साथ ही स्कूल वाहनों का फिटनेस कराने के बाद ही चलाया जाय।
अधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दोरान बताया कि जनपद में आज से आगामी बाइस जुलाई तक विभाग द्वारा अभियान चलाकर अनफिट वाहनों को फिटनेस से अच्छादित किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।इसी क्रम में आज प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 06 स्कूली वाहनों को निरूद्ध एवं 15 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी है।