नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भारत के खिलाफ विश्व कप मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के सुपरफैन रहे पर्सी अबेसेकेरा की याद में काली पट्टी बांधी। अबेसेकेरा का सोमवार को 87 वर्ष की आयु में बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।
पर्सी अबेसेकेरा को फैंस ‘अंकल पर्सी’ के नाम से जानते थे। वह 1979 विश्व कप के बाद से श्रीलंका के लगभग सभी मैचों में मौजूद रहे थे, लेकिन उन्हें लोकप्रियता 1996 विश्व कप के बाद मिली। 1996 में श्रीलंका ने विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।