नई दिल्ली,ऑनलाइन डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी। उन्होंने वहां के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ है।
लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
लोकसभा में पीएम मोदी के जवाब के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसमें सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ।
मणिपुर पर पीएम मोदी ने विपक्ष से किया सवाल
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में तब किसकी सरकार थी, जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के मुताबिक होता था? मणिपुर में तब किसकी सरकार थी, जब सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी, जब मणिपुर में सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी, तो किसकी सरकार थी?
वॉकआउट के बाद क्या बोले कांग्रेस नेता ?
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के दो उद्देश्य थे – पहला, मणिपुर के लोगों को न्याय मिलना चाहिए और दूसरा, पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए।
पीएम मोदी ने कच्चातिवु पर किया विपक्ष से सवाल
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं, उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है? और यह कहां स्थित है? DMK सरकार उनके मुख्यमंत्री मुझे लिखते हैं – मोदी जी कच्चातिवु को वापस लाओ। यह एक द्वीप है लेकिन इसे दूसरे देश को किसने दे दिया। क्या ये मां भारती का हिस्सा नहीं था? ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि पांच मार्च, 1956 को कांग्रेस ने मिजोरम की निर्दोष जनता पर वायु सेना के माध्यम से हमले कराये। उन्होंने कहा कि राज्य अभी भी उस दर्द को नहीं भूल सकता है।