सिरसा, संवाददाता : हरियाणा के सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल की ओर से हिरासत में लिए गए युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस प्रकरण की सूचना उसके परिजनों को दिया और शव को अस्पताल में पहुंचा दिया । मृतक के घर वालो ने पुलिस की ओर से घोर यातनाएं देने के कारण युवक की मृत्यु होने के आरोप लगाए थे ।
जानकारी के मुताबिक एनसीबी सिरसा टीम ने नशा सप्लाई प्रकरण में चक साहिब निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे काबू कर कस्टडी में ले लिया। ऐसे में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दिया । पुलिस के अनुसार आरोपी की ओर से नशे का सेवन अधिक किया गया था।
जबकि अभी परिजनों की ओर से पुलिस को कोई भी बयान नहीं दिए गए हैं। परिजनों की ओर से बयान दिए जाने के बाद ही पुलिस आगे की कार्य वाही अमल में लाएगी । बता दें कि आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण भी दर्ज कहा जा रहा है। वहीं दो माह पहले भी एक युवक की एनसीबी की कस्टडी में मृत्यु हो गई थी।
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर मारपीट करने व यातनाएं देने के कारण मौत होने के आरोप लगाए थे। पुलिस की ओर से उस प्रकरण में पुलिस के चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था और एनसीबी इंचार्ज का स्थानांतरण कर दिया गया था ।