जींद, संवाददाता : गोहाना से फरार दोहरी हत्या के आरोपी व पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश का पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम गढ़ी गांव के पास पहुंची थी। यहां बाइक पर आए दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, जिसके कारण एक बदमाश को गोली लग गई दूसरा बदमाश कोहरे का लाभ उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किये। उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।
गढ़ी गांव के बस स्टैंड की है घटना
दोपहर को पौने एक बजे अचानक लोगों को गढ़ी गांव के बस स्टैंड पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। लोग कुछ समझ पाते , उसके पहले ही एक बदमाश के कुल्हे में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर भागने होने में सफल हो गया। एसटीएफ रोहतक रेंज के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने कहा कि सोनीपत जिले के गांव लाट निवासी संजय पर दोहरे हत्या का मुकदमा दर्ज है।
इसके अतिरिक्त उस पर कुछ अन्य प्रकरण भी गोहाना सदर थाना में दर्ज हैं। इसके बाद से ही संजय फरार चल रहा है। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है। बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि नरवाना के गढ़ी गांव में संजय को देखा गया है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम गढ़ी गांव पहुंच गई। यहां बस स्टैंड के पास पुलिस को संजय तथा एक अन्य युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। जब उनको रुकने का इशारा किया तो संजय ने पुलिस पार्टी की तरफ गोली चला दी।
यह गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाई तो एक गोली संजय के कुल्हें में लग गई और संजय वहीं गिर गया। उसका दूसरा साथी कोहरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। संजय को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना में ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक रोहतक जिले के गांव चुलियाना निवासी नवीन उर्फ गोली कोहरे का फायदा उठाकर फरार हाे गया। दोनों बिना नंबर की बाइक पर आए थे। संजय के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया है। जींद पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई कर रही है।