मंडला / बालाघाट, संवाददाता : बालाघाट और मंडला की सीमा में बुधवार अलसुबह हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स ने दो नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) आदर्शकांत शुक्ला के अनुसार, घने जंगल में गोलीबारी जारी है। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण स्पष्ट जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन मुठभेड़ में नक्सली मारे गए हैं।
कुछ देर में घटना को लेकर जानकारी स्पष्ट हो जाएगी । सूत्रों के मुताबिक , मुठभेड़ कान्हा के किसली क्षेत्र के माछादादर के जंगल में चल रही है। यह क्षेत्र मंडला जिले के अंतर्गत आता है। मुठभेड़ कान्हा भोरमदेव कमेटी के नक्सलियों के साथ हो रही है।