मऊ, संवाददाता : जनपद मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र में बीते तीन जुलाई की देर रात को कातिलाना हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बताते चलें कि घायल महिला के बेटे द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद आरोपियों को पुलिस की छानबीन में बेकसूर पाया गया है।मामले का पूरा खुलासा होने पर लोगों के होश उड़ गये।
कोपागंज के जयरामगढ़ में बीते तीन जुलाई की देररात गायत्री देवी को कुल्हाडी से बुरी तरह मारकर घायल कर दिया गया था, इस प्रकरण पर घायल महिला के बेटे जसवन्त ने मुकदमा दर्ज कराया था, दी गई तहरीर में बेटे जसवन्त ने अपने बड़े मामा निकलेश, मामी मंजू देवी अन्य परिवार के सदस्य प्रिया, प्रिन्स, प्रियांशु को नामजद अभियुक्त बनाया था।
मामला दर्ज करने के बाद कोपागंज थाने की पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी, जैसे जैसे जांच आगे बढती गयी वैसे वैसे मामले का रुख बदलता चला गया।पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के दूसरे भाई मिथलेश को हिरासत में ले लिया।अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गायत्री पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला उसका छोटा भाई मिथलेश ही है।
पुलिस की सख्ती से की गयी पूछताछ में उसने बताया कि मृतका गायत्री ने उसके हिस्से की जमीन उसकी मां से लिखवा ली थी इस बात को लेकर अधिकतर घर में कलह रहती थी और कई मुकदमे भी आपस में हो गये इन सब बातों से परेशान हो कर घटना को अंजाम दिया और आरोपी परिवार के दूसरे सदस्यों को बनवा दिया।