Indore News : पॉप-रॉक बैंड ने दी संगीत और दोस्ती से भरी एक यादगार रात

indore-news

इंदौर, संवाददाता : हाउस ऑफ़ मैकडॉवेल्स सोडा का यारी जैम इवेंट, जिसे ट्राइब वाइब एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस और प्रमोट किया। इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल में लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर वापस लौटा। भारत भर में मिली ज़बरदस्त सफलता के बाद, इस शो ने इंडिया के सबसे पसंदीदा पॉप-रॉक बैंड्स में से एक सनम का जादू इंदौर में भी पहुँचा दिया। इंदौर ने रूमानी धुनों, जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस और साथ मिलकर बिताए यादगार पलों से भरी एक शाम का अनुभव किया।

इस शाम ने दोस्ती की सच्ची भावना और संगीत की ताकत को बखूबी दिखाया। इवेंट में जबरदस्त माहौल बना, जहां यार एक साथ जुटे, अपनी पसंदीदा धुनों पर झूमे–गुनगुनाए और ऐसी यादें बनाई जिन्हें वो कभी नहीं भूलेंगे।

जबरदस्त भीड़ उमड़ी

टूर के इंदौर वाले पड़ाव में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। फैन्स सनम बैंड के हिट गानों जैसे :”गुलाबी आंखें”, “लग जा गले”, “पहला नशा”, “सनम मेनू”, “ये रातें ये मौसम”, “इश्क़ बुलावा”, और कई दूसरे गानों पर झूमते और साथ-साथ गाते नज़र आए। बैंड ने अपनी खास मेलोडी और इमोशन के मिश्रण से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने पुराने, सदाबहार गानों की खूबसूरती को
आज के पॉप-रॉक अंदाज़ के साथ जोड़कर अलग-अलग पीढ़ियों को एक साथ जोड़ दिया। पूरा माहौल संगीत, यादों और
सच्ची यारी से भरा रहा, जिसने आने वाली म्यूज़िकल जर्नी के लिए एक यादगार शुरुआत कर दी।

टूर के बारे में बात करते हुए सनम बैंड ने कहा, ” इंदौर में यारी जैम के लिए परफ़ॉर्म करना वाकई अविस्मरणीय रहा। क्राउड की एनर्जी और दोस्तों के बीच बनी सच्ची कनेक्शन हमें याद दिलाती है कि हम जो करते हैं, उसे क्यों इतना प्यार करते हैं। यारी जैम उस संगीत का नाम है जो लोगों को एक साथ लाता है, और आज का शो उसी रूह का सच्चा उत्सव था।”

डियाजियो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग, वरुण कूरीच्च ने अपनी खुशी जताते हुए कहा,
“संगीत और दोस्ती हमेशा से हाउस ऑफ़ मैकडॉवेल्स सोडा के दिल में रहे हैं, और यही जुनून यारी जैम के ज़रिए ज़िंदा हो उठता है, जो इंडिया की सबसे बड़ी ब्रांडेड म्यूज़िक आईपी है। पिछले साल, हमने पाँच शहरों में 50,000 से ज़्यादा लोगों को जोड़ा। इस साल, हम यारी जैम को 15 शहरों तक ले जा रहे हैं, एक शानदार लाइन-अप के साथ, जिसमें ऐसे आर्टिस्ट हैं जो आज की पीढ़ी की सोच और उनके म्यूज़िक स्टाइल को दिखाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि असली दोस्ती के जश्न को आगे बढ़ाते हुए हम 1,00,000 से ज़्यादा लोगों से जुड़ पाएंगे।”

शोवेन शाह ने कहा-

ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ, शोवेन शाह ने कहा, “इंदौर से इस सफर की शुरुआत करना हमारे लिए
बहुत खास था। यह शहर हमेशा से लाइव म्यूज़िक के लिए बेहतरीन रहा है और यहां का दर्शक बहुत दिल से, पूरे जुनून के साथ जुड़ता है। हज़ारों लोगों को एक साथ मिलकर गाते देखना, हमें एक बार फिर याद दिलाता है कि हम ट्राइबवाइब में ये सब क्यों करते हैं। सनम बैंड को परफ़ॉर्म करते देखना और लोगों को हर एक लफ्ज़ दिल से गाते हुए सुनना वाकई जादुई अनुभव था। हम इसी तरह की भावनाएं और एनर्जी इस टूर के हर शहर में दोबारा महसूस कराना चाहते हैं। हमारे लिए मकसद है ऐसे पल बनाना जो संगीत थम जाने के बाद भी लोगों के दिलों में लंबे समय तक ज़िंदा रहें।”

मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम के सभी शो के टिकट अब इंडिया के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म बुकमायशो पर उपलब्ध हैं।

हाउस ऑफ़ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम अपनी म्यूज़िकल जर्नी पूरे भारत में जारी रखे हुए है। जुड़े रहिए, हो सकता है अगला शो आपके शहर में ही हो!

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World