कानपुर, संवाददाता : प्रवासी पक्षियों के शिकार का वीडियो वायरल होने के पश्चात वन विभाग की टीम ने रविवार को बाबूपुरवा पुलिस के साथ बाकरगंज स्थित मुर्गा मार्केट में छापा मारा। प्रतिबंधित पक्षियों की खरीद फरोख्त कर रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । 617 संरक्षित प्रजाति के पक्षियों को बरामद कर लिया गया। पांच पक्षी मृत मिले।
इससे पहले महाराजपुर में दो दिन पहले दो नाबालिग समेत चार लोगों को प्रवासी पक्षियों का शिकार करने के प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया था। इनसे मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने बाबूपुरवा में कार्रवाई किया । नाबालिगों को बाल सुधार गृह और दो शिकारियों महाराजपुर के डिबियापुर निवासी रामपाल व विनोद कुमार को जेल भेजा दिया गया है।
इन प्रजातियों के पक्षी हुए बरामद
एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने कहा कि बाकरगंज पक्षी बाजार में कार्रवाई के दौरान 83 हरियल, चार सवन, चार गूस, 13 सुर्खाब, 13 लेसर विसलिंग टील, 78 देसी तोता, एक काला तीतर, 120 तीतर, 51 मुनिया, 21 टीटीहरि, 24 हरा पंखी टील, 59 मलार्ड, एक यूरेसियन कूट, चार गीनिया फॉउल, 50 बजीस, 10 टुईया ,180 बटेर, मिली।
इसके दो हरियल और तीन टिटिहरि मरी हुई मिली । पुलिस ने बाबूपुरवा निवासी मो. लईक, मो. रहीस,फरहान, आसिफ, हनीफ,शाकिर, नदीम, याकूब, कन्नौज निवासी साहिबे आलम के आलावा पक्षी खरीदने आए राजेंद्र व हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है।