मथुरा,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और शाही ईदगाह प्रकरण में कई दशको से विवाद चला आ रहा है। इस ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद जारी है। इस प्रकरण में 20 मार्च को निर्णय दिए जाना था। लेकिन अब ये फैसला 25 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है। कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और शाही ईदगाह विवाद को लेकर अभी तक न्यायालय में याचिकाएं दायर की गई हैं।
8 फरवरी 2023 को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष का ये आरोप था कि मुस्लिम पक्ष के लोग शाही ईदगाह का विस्तार करने के साथ वहां पर मौजूद सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मुस्लिम पक्ष का तर्क है कि केस सुनने योग्य है या नहीं, इसकी सुनवाई पहले की जानी चाहिए। अब दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और इसकी अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।