अंबेडकरनगर (कटेहरी ), अभय कुमार : प्रेमप्रसंग के मामले में युवती के पिता द्वारा केस दर्ज कराने से नाराज युवक बुधवार को अहिरौली थाने में पुलिस हिरासत से भाग निकला। इसके बाद वह हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। लंबे समय तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के अंत में युवती को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद युवक नीचे उतरा जहां से वह युवती को अपने साथ लेकर चला गया। उधर थाने से युवक के फरार हो जाने को लेकर एसपी ने सख्ती दिखाते हुए एक दरोगा व पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
हिरौली थाना क्षेत्र के दरबन गांव निवासी युवक अंकुश गुप्ता का थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा है। बीते दिनों युवती के पिता ने अंकुश के खिलाफ युवती के अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को खोजकर उसका कोर्ट में छह मई को बयान दर्ज कराया और परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी युवक को भी पकड़ लिया।
युवक को दो दिनों से रखा था थाने में
बताया जाता है कि उसे दो दिन से थाने में रखा गया था। हालांकि युवक ने चार दिनों से थाने में रखकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस बीच युवक बुधवार सुबह शौच के बहाने थाने से फरार हो गया। वहां से निकलकर वह गांव पहुंचा और हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। वह मौके पर पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगा। लगभग चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद युवती व उसके पिता को मौके पर बुलाया गया।
उसे कोई कार्रवाई न होने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद वह नीचे उतरा। इस दौरान एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, सीओ सिटी सुरेश मिश्र, सीओ टांडा शुभम कुमार, तहसीलदार अकबरपुर बलवीर सिंह व अहिरौली एसओ विवेक कुमार उपस्थित रहे।
शिवबाबा धाम में कर लिया शादी
युवक ने कहा कि उसने युवती से पवित्र शिवबाबा धाम में बीते दिनों शादी कर ली है। वैधानिक स्वरूप प्रदान करने के लिए बाकायदा आवेदन भी किया है। इसमें बायन आदि भी दर्ज करा दिया गया है। इस बीच उसके खिलाफ फर्जी ढंग से केस दर्ज करा दिया गया। इसी मामले में पुलिसकर्मी उसे थाने पर बैठाकर परेशान कर रहे थे। युवक ने कहा कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर वह नीचे उतरा। इसके बाद युवती के बालिग होने को देखते हुए उसे युवक के साथ भेज दिया गया।
गिरी पुलिसकर्मियों पर गाज
थाने से युवक के फरार हो जाने के प्रकरण में एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सख्त रुख अपनाया है। मामले की विवेचना कर रहे दरोगा के साथ ही पहरा दे रहे सिपाही व चार अन्य सिपाही को भी निलंबित कर दिया। एसपी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।