मास्को, आईएएनएस : क्रेमलिन ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि कुछ कार्यक्रमों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमशक्ल का उपयोग करते हैं।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ऐसे दावों को मनोरंजक बताते हुए इसका मजाक उड़ाया। पेसकोव ने शनिवार को मास्को में शुरू हुई प्रदर्शनी में कहा कि हमारे पास केवल एक ही पुतिन हैं।
दावों को मनोरंजक बताते हुए उड़ाया मजाक
दिमित्री पेसकोव ने रूसी राष्ट्रपति के कथित जुड़वाँ के सबंध में अफवाहों का उदाहरण देते हुए कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों और इंटरनेट मीडिया पर कई बेतुकी और मनोरंजक चीजें लिखी जा रही हैं। प्रवक्ता ने मजाक में कहा कि इंटरनेट पर विशेषज्ञ अब सोच रहे हैं कि पुतिन के कितने हमशक्ल हैं और वे हर दिन उनमें से किसे देख रहे हैं।
पुतिन के हमशक्ल को लेकर किया गया था दावा
ब्रिटेन के एक अखबार ने जनरल एसवीआर नामक एक गुमनाम रूसी टेलीग्राम चैनल का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर रिपोर्ट दी थी। इसमें दावा किया गया था कि राष्ट्रपति पुतिन के हमशक्ल का इस्तेमाल विदेशी दौरे सहित कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी किया गया था।
जापानी टीवी रिपोर्ट का दिया हवाला
इसमें एक हालिया जापानी टीवी रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि पुतिन के हमशक्ल हैं। इसी तरह का बयान यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख किरिल बुडानोव ने भी दिया था।