मॉस्को, एपी : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को उनका एक चित्र भेंट किया है। रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि पुतिन ने मॉस्को में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकोफ को इस महीने के शुरू में पेंटिंग भेंट की थी।
रूस और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे करने की कोशिश
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और अमेरिका संबंधों को सामान्य करने में लगे हैं। पिछले सप्ताह विटकोफ ने फॉक्स न्यूज की पूर्व होस्ट टकर कार्लसन को साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप चित्र से बहुत प्रभावित हुए और उसे सुंदर कहा है।
इसी तरह 1945 में सोवियत स्कूली बच्चों ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत एवरेल हैरिमन को अमेरिका की मुहर की नक्काशी दी थी। छह वर्ष तक उनके कार्यालय में लटकी रही नक्काशी से सोवियत संघ उनकी बातचीत सुनता रहा।
बाद में पता चला कि उसमें सुनने वाला उपकरण लगा हुआ है। 2018 में भी पुतिन ने ट्रंप को उपहार में फुटबॉल दिया था। सेक्रेट सर्विस ने फुटबाल की जांच की थी कि कहीं इसमें कोई बग तो नहीं लगा है। लेकिन इस बार ट्रंप को उपहार में मिली पेंटिंग की बग के लिए जांच हुई या नहीं यह नहीं पता चला है।
कोलराडो प्रांत की राजधानी में ट्रंप का विकृत चित्र हटेगा
अमेरिका के कोलराडो प्रांत की राजधानी में लटक रही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पें¨टग उतार ली जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि इस चित्र को जानबूझकर विकृत किया गया है। सदन के डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा है कि रिपब्लिकन सदस्यों के अनुरोध पर तैलचित्र को हटाया जाएगा।