वाशिंगटन, एजेंसी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर डेलावेयर में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिका, जापान , भारत और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्ष सम्मिलित हुए। क्वाड शिखर सम्मेलन में यूक्रेन -रूस युद्ध को लेकर दुनिया में आतंकवाद और चीन को लेकर चर्चा की गई। वहीं क्वाड नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर बोले कि हम आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, जिसमें सीमा पार आतंकवाद भी सम्मिलित है।
क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल नेताओ ने कहा कि हम ऐसे आतंकवादी हमलों के अपराधियों के लिए जवाबदेही को तय करने के लिए मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पठानकोट और मुंबई और 26/11 के हमलों सहित आतंकवादी हमलों की घोर निंदा करते हैं, और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा उचित रूप से नामित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।