नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : केएल राहुल इस समय प्रशंशको के निशाने पर हैं। राहुल का बल्ला नहीं चल पा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल का खेल निराशा जनक था । दूसरी पारी में राहुल ने नाबाद 22 रन बनाए। लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना लिया।
के एल राहुल दूसरी पारी में ऋषभ पंत की जगह बैटिंग करने आए थे। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 287 रनों पर घोषित कर दिया और बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दे दिया। राहुल ने 19 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने सिर्फ 28 मिनट बल्लेबाजी किया ।