नई दिल्ली,संवाददाता : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर कम मूल्य पर भोजन उपलब्ध करा रहा है। सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए स्टेशन पर इकॉनमी मील एवं स्नैक्स, कॉंबो पैक और सस्ते दर पर सील पैक पानी का गिलास उपलब्ध कराने की पहल की गई है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इकॉनमी मील में 20 रुपये में सात पूड़ी, सूखी सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा कॉंबो मील में 50 रुपये में राजमा, छोले चावल, खिचड़ी,पोंगल, कुल्छे, छोले भटूरे, पावभाजी, मसाला डोसा में से एक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
तीन रुपये में 200 मिली लीटर सील पानी का गिलास उपलब्ध कराया जा रहा है। सामान्य श्रेणी के कोचों के सामने मोबाइल और स्थायी स्टॉल लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर, मऊ, सीवान, छपरा एवं काठगोदाम स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।