नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अरुण गोविल ने पूरे देश में रामायण के राम बनकर पहचान बनाई । रामानंद सागर के धारावाहिक ने उन्हें घर- घर में पहचान दिलाई, जो आज तक बरकरार है। अभिनय के बाद अरुण गोविल अब राजनीति के मैदान में दम दिखाने के लिए तैयार हैं। देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बच चुका है। सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी भी जोर-शोर से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर दांव खेलने वाली है।
बीजेपी, यूपी के 80 सीटों में से ज्यादातर के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। इनमें अरुण गोविल का नाम भी सम्मिलित है। वो उत्तर प्रदेश के मेरठ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अरुण गोविल को ज्यादातर रामायण की वजह से जाना जाता हैं, लेकिन इसके अतिरिक्त भी उन्हें काफी कार्य किया है।