नई दिल्ली, एनएआई : सीमा सुरक्षा बल और आतंकियों का ख़ात्मा करने के लिए अब वायु सेना दिन के अतिरिक्त रात्रि में भी अपनी चौकसी बढ़ा रही है। भारतीय वायुसेना को अपनी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को रात के समय कारगिल हवाई पट्टी (एयरस्ट्रिप) पर उतारने में सफलता मिली है।
समाचार एजेंसी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें आप देख सकते है कि रात्रि में संचालन के दौरान वायु सेना के कमांडोज को भी सुपर हरक्यूलिस विमान में बैठाकर कारगिल भेजा गया। यह कमांडोज उस ट्रेनिंग का हिस्सा थे, जिसमें इमरजेंसी के समय जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती के लिए जा सकते हैं।
सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए भारतीय वायु सेना ने बोला ,”पहली बार वायुसेना के सी-130जे एयरक्राफ्ट ने कारगिल एयर स्ट्रिप पर रात के समय लैंडिंग की है। इस ट्रेनिंग के दौरान टेरेन मास्किंग का कार्य करते हुए गरुड़ कमांडो को भी नियुक्त किया गया।”
टेरेन मास्किंग एक सैन्य रणनीति है, इसका इस्तेमाल दुश्मन के रडार से बचने के लिए पहाड़ियों, पहाड़ों, जंगलों जैसे प्राकृतिक चीजों का प्रयोग किया जाता है। जिसका उद्देश्य दुश्मन से नज़र छिपाकर अपने मिशन को अंजाम देना होता है।