बेंगलुरु,एनएआई : कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को बड़ा झटका लगा है। मांड्या में एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर मांड्या ग्रामीण पुलिस ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई शिवकुमार द्वारा एक रोड शो में लोगों पर नोट बरसाने को लेकर हुई है, जबकि कि 28 मार्च को आयोजित ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के दौरान मांड्या जिले के बेविनाहल्ली के पास शिवकुमार को कलाकारों पर पांच सौ रुपये के नोट फेंकते हुए देखा गया था।
कर्नाटक के बेविनाहल्ली के पास कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को एक रोड़ शो में पैसे लुटाते देखा गया था। वीडियो में जैसे ही कांग्रेस नेता पांच सौ के नोट फैंकते हैं, लोग पांच सौ रूपये लूटने के लिए टूट पड़ते हैं। कांग्रेस नेता का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने इसका कड़ा विरोध किया था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने विरोध जताते हुए कहा था कि डीके शिवकुमार चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और अपने धन का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस सोच रही है कि राज्य के लोग भिखारी है, लेकिन जनता सब जानती है और उन्हें हराने के लिए तैयार है।