नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पिछली कुछ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम टीम में नहीं देखने को मिला है। टीम की कमान भी हार्दिक पांड्या के हाथों में लगतार दी जा रही है। ऐसे में अब कयास भी लगाए जा रहे हैं कि भारतीय सेलेक्टर्स क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में कोहली और रोहित से अब आगे देखना चाहते हैं। यही कारण है कि हर मैच पर युवा खिलाड़ियो को मौका दिया जाता है ,लेकिन रोहित शर्मा ने किक्रेट को अलविदा कहने के मूड में नहीं है।
क्या है रोहित का फ्यूचर प्लान ?
रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। अमेरिका में एक इवेंट में इंडियन कप्तान ने कहा, “सिर्फ जाने और मजे लेने के अलावा अमेरिका आने का एक और कारण है। आपको जैसे पता ही है कि वर्ल्ड कप आ रहा है। साल 2024 के जून महीने में दुनिया के इसी कोने में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में मुझे लगता है कि सभी उत्साहित होंगे और हम आगे की ओर देख रहे हैं।”
टी-20 में रोहित का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को तेज क्रिकेट का फॉर्मेट बहुत पसंद आता है। रोहित शर्मा भारत की ओर से 148 टी-20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 139 के स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बने हैं। रोहित के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। सिर्फ इंटरनेशनल ही नहीं, बल्कि आईपीएल में भी रोहित शर्मा 20 ओवर की क्रिकेट में बल्ले से जमकर धूम मचाई हैं। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं।
[6:19 pm, 06/08/2023] bhaiya: