गाजियाबाद, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से थूक जिहाद का मामला सामने आया है। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम एक होटल के किचन प्वाइंट में ग्राहकों को थूक लगाकर रोटियां खिलाई जा रही थी। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैजान और किचन प्वाइंट के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तब सामने आया जब प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय को 19 जनवरी को लोगों ने एक गंभीर जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि, मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर बने देहली-छह चिक प्वाइंट में रोटियां बनाते समय कारीगर उन पर थूकते नजर आए है, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाकर सबूत के तौर पर रखा। ताकि होटल का मालिक की यह हरकत को हिंदू सामज के लोगों के सामने लाया जा सके।
लोगों ने पुलिस चौकी में इस मामले की जानकारी देकर केस दर्ज कराया
बता दें, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में गुस्सा का माहोंल बना हुआ है। हांलाकि, लोगों ने तुरंत गोविंदपुरम पुलिस चौकी में इस मामले की जानकारी देकर केस दर्ज कराया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कारीगर के साथ-साथ किचन प्वाइंट के मालिक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ को दौरान कारीगर ने अपना नाम फैजान और मालिक ने अपना नाम अमजद बताया. दोनों ही आरोपी हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि, आरोप बेहद गंभीर हैं। यह न सिर्फ खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि इससे लोगों में कई प्रकार का संक्रमण फैलने का खतरा है। आगे उन्होंने कहा कि इस घटना से सामाजिक महौल खराब होने का भी खतरा है। पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने और संक्रमण से जुड़ी गंभीर धाराओं में दोनों जिहादी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुछताछ कर सोमवार को दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आचार्य शिवाकांत पांडेय का कहना है कि उन्होंने पहले भी किचन प्वाइंट के मालिक अमजद से थूक कर रोटी बनाने वाले कारीगर की शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद यह गंदी और हरकत जारी रही। जिसके बाद पुलिस को ठोस सबूतों के साथ सूचना दी गई, ताकि यह घटनाा दौबारा ना दोहराई जा सके।
