हमीरपुर, संवाददाता : हमीरपुर जिले के उपमंडल सुजानपुर स्थित एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर तीन किलोग्राम का शलगम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। शलगम खरीदने के लिए हर कोई लालायित दिखा, लेकिन दुकानदार ने इसकी बिक्री न करके इसे अपनी दुकान पर प्रदर्शनी के तौर पर सजा लिया।
सब्जी विक्रेता नीतू गुप्ता उर्फ गोपू ने बताया प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को जब सब्जी की गाड़ी आई जिसमें तमाम सब्जियां भरी हुई थीं। उन्होंने बताया कि आजकल अधिकतर सब्जियां लाहौल स्पीति घाटी से आ रही हैं। यह शलगम भी वहीं से आया है। जैसे ही इसे देखा तो सब हैरान हो गए।
उन्होंने बताया कि वह पिछले छह वर्षों से सब्जी का काम कर रहे हैं लेकिन आज तक इतना बड़ा शलगम नहीं देखा। जिसके चलते इस शलगम को देखने वालों का तांता उनकी दुकान पर लग गया। उन्होंने बताया कि हिमाचल के किसान बेहतरीन गुणवत्ता वाले बीज इस्तेमाल करते हैं और कड़ी मेहनत और परिश्रम करके बेहतरीन सब्जियां उगा रहे हैं, यह इस बात का प्रमाण है।