नई दिल्ली, संवाददाता : समय के साथ त्योहार पर उपहार में दी जाने वाली वस्तुओं में भी बदलाव आया है। लोग उपहार देने के लिए मिठाई की जगह सजावटी सामानों, सूखे मेवों और सुंगध वाली मोमबत्तियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में दिवाली में उपहार के जरिए खुशियां बढ़ाने के लिए बाजार भी तैयार है। सजावटी सामानों सहित कई अन्य तरह के उपहारों के बाजार सज गए हैं। लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है।
सजावटी सामानों के अलावा लोग चमेली, चंदन, क्लेरी सेज, बेसिल, गुलाब, लैवेंडर कैमोमाइल आदि की सुंगध वाली मोमबत्तियों की खरीदारी कर रहे हैं। सूखे मेवे और सजावटी दीयों की बाजार भी गुलजार है। कुछ लोग बाजार से तो कई इसे ऑनलाइन मंगा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सुगंधित मोमबत्तियां एरोमाथेरेपी का भी काम करती है। जो तनाव कम करने का एक तरीका है। वहीं रंग-बिरंगे दीये तथा सजावटी सामान घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।
सुगंधित मोमबत्तियां घर के माहौल का अच्छा और सकारात्मक बनाती हैं। सजावटी दीये घर की सुंदरता बढ़ाते हैं। सूखे मेवे के साथ ये दिवाली में गिफ्ट देने के नए ऑप्शन हैं। – नीतू यादव,रूस्तमपुर।