जौनपुर (खुटहन), आर.एन.दुबे : कंपोजिट विद्यालय शाहपुर सानी में शुक्रवार को श्री दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले समाजसेवी ने एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों के दो हजार छात्रों को निशुल्क शिक्षा सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रोवेशन अधिकारी (डीपीओ) व बीईओ ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही देश की तरक्की संभव है। शिक्षित ब्यक्ति ही राष्ट्र को एक नया आयाम प्रदान करता है। ऐसे छात्र जिनके माता पिता का निधन हो गया हो, उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार हर साल पच्चीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करेगी। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा के लिए धन मुहैया कराया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालय योग्य शिक्षक और संसाधनों से परिपूर्ण है। छात्रों की तादात बढ़ रही है। अभिभावकों का भी विश्वास परिषदीय विद्यालयों की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ कई टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनुराग त्रिपाठी तथा संचालन बिपिन तिवारी ने किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, सुधीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, प्रमोद यादव, मंत्री रायसासब यादव, रचित, प्रवीन,सूरज, अभिषेक, संजीव यादव, अमरनाथ तिवारी,भागवत तिवारी आदि मौजूद रहे। आयोजक समाज सेवी सतीश जयकृष्ण तिवारी ने आगतो के प्रति आभार व्यक्त किया।