पटना, ब्यूरो : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की जा रही है, ताकि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े।
उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिलें। इसके लिए औद्योगिक निवेश को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में देश की सबसे बेहतर औद्योगिक नीति लागू की गई है, जिसके तहत उद्योग लगाने के लिए एक रुपए में जमीन उपलब्ध कराई जा रही है।
15 दिनों में लोन, सेमीकंडक्टर तक निवेश
सम्राट चौधरी ने बताया कि निवेशकों के लिए 15 दिनों के भीतर लोन स्वीकृति की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इसी अनुकूल माहौल का नतीजा है कि अब बिहार में सेमीकंडक्टर जैसी उन्नत तकनीक से जुड़ी फैक्ट्रियां भी स्थापित हो रही हैं, जो राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल देंगी।
नीतीश कुमार की यात्राओं से विकास को दिशा
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि न्याय यात्रा, प्रगति यात्रा और समृद्धि यात्रा के जरिए उन्होंने जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। इन यात्राओं के दौरान लोगों की जरूरतों को समझकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे बुनियादी क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किए गए।
बिजली क्रांति से बदली बिहार की तस्वीर
सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री के साथ समृद्धि यात्रा के दौरान सारण पहुंचे थे। जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में घर-घर बिजली पहुंचाने का सपना साकार हुआ है। एक समय था जब शहरों में भी मुश्किल से 5 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन आज गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।
125 यूनिट मुफ्त बिजली, करोड़ों परिवार लाभान्वित
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1 करोड़ 90 लाख परिवारों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। इससे करीब 1 करोड़ 70 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य हो गया है, जो गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है।
छपरा में एयरपोर्ट और रोजगार का बड़ा लक्ष्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही छपरा में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सारण और आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और व्यापार व पर्यटन को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार सृजन का लक्ष्य तय किया गया है।
हर वादा पूरा करेगी एनडीए सरकार
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी और बिहार के विकास को समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
