नई दिल्ली, आइएएनएस : सुप्रीम कोर्ट संदेशखाली में जमीन कब्जा करने और जबरिया वसूली के प्रकरण की अदालत की निगरानी में चल रही सीबीआइ जांच को चुनौती देने वाली बंगाल सरकार की याचिका पर आज सोमवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित विवरण के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ 29 अप्रैल को विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करेगी।
अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में पारित एक आदेश में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआइ को एक विशेष जांच दल बनाने के बाद प्रकरण में अपनी जांच शुरू करने का निर्देश दिया था। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने सीबीआइ से हाई कोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था , जिसके बाद हाई कोर्ट अगली सुनवाई पर फैसला करेगा।
बंगाल स्कूल भर्ती प्रकरण में भी सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में 2016 में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर की गई 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। वेबसाइट पर प्रकाशित विवरण के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में सीजेआइ डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा 29 मार्च को प्रकरण की सुनवाई करेंगे।