जम्मू, संवाददाता : जिला जम्मू की तहसील अखनूर में चिनाब नदी के पास गुडा पाटन गांव में संदिग्ध लोगो के देखे जाने के बाद शुक्रवार सुबह सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। यहां बिगडे़ मौसम के बीच पुलिस और सेना की टीमों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने अलग-अलग जगह जाकर खोजबीन किया।
उधर, कठुआ, उधमपुर के पहाड़ी क्षेत्र में भी आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ वर्षा का क्रम जारी है। बिगड़ा हुआ मौसम सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बना हुआ है। इसी बीच पहाड़ो और जंगलो में संदिग्धों को ढूढ़े जा रहे हैं।
इस के पहले गुरुवार को कठुआ में उच्च स्तरीय बैठक हुई । इसमें निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा ग्रिड मजबूत की जाएगी। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस,पंजाब , बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कठुआ में मीटिंग किया।