नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : संजू सैमसन का फ्लॉप शो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में भी देखने को मिला। संजू सैमसन 9 गेंदों को खेलने के बाद 13 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट आये। केरल के बल्लेबाज का बल्ला पूरी टी-20 सीरीज में नहीं चला । इस बात से प्रशंषको में निराशा बनी हुई है।
पांचवें टी-20 मुकाबले में तिलक वर्मा के आउट होने के बाद संजू सैमसन मैदान में खेलने को उतरे। बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही पिच पर फैन्स को संजू से बड़ी पारी की आशा थी। जबकि , भारतीय बल्लेबाज ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया। संजू 9 गेंदों का सामना करने के बाद 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में संजू सैमसन के बल्ले से दो चौके निकले और शेफर्ड की गेंद पर सैमसन पूरन को आसान सा कैच दे बैठे।
5 सीरीज में नहीं चल सका संजू का बल्ला
पांच मैचों की सीरीज में संजू सैमसन बुरी तरह से फ्लॉप रहे। 5 मैचों की तीन पारियों में संजू ने 10 रनो की मामूली औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 32 रन बना पाए । अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन को इस सीरीज में सेलेक्टर्स ने आजमाया था। जबकि , भारतीय विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे । संजू के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।