सरायकेला, संवाददाता : झारखंड के सरायकेला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हाथी का बच्चा 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप में घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए जुट गई है।
प्रकरण जिले के चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव का है। कहा जा रहा है कि चौका पालना टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मुनीबाबा जंगल की ओर हाथियों को भगाया जा रहा था। इस दौरान झुंड में से एक हाथी का 2 वर्ष का बच्चा भागने के चलते सूखे कुएं में जा गिरा। पूरी रात हाथी अंधेरे कुएं में दर्द से चिंघाड़ने लगा, जिसके कारण आसपास के दर्जनों गांव वाले दहशत में आ गए।
चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा हाथी को पुनः निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कुएं के पास दूर से 2 जेसीबी के सहारे गड्ढा खोदा जा रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले हाथी के बच्चे को देखने पहुंच रहे हैं।