नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सेना पर टिप्पणी करने के मामले में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ‘आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली? आपकी जानकारी का विश्वसनीय स्रोत क्या ?’
राहुल गांधी को अपने किसी बयान चलते कोर्ट पहुंचने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बयानों को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा चुके हैं। एक मामले में तो सजा भी सुनाई गई, जिसके बाद लोकसभा की सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी।
राहुल गांधी को वो कौन-सा बयान है और कब दिया था, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में फटकारा गया है? राहुल ने 2014 से लेकर अब तक ऐसे-ऐसे कौन-कौन-से बयान दिए, जिनके चलते कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़े, उन बयानों पर सरकार ने क्या जवाब दिया? भारत और चीन के बीच क्या विवाद है ? राहुल गांधी के बयानों पर दुश्मन देश कैसे एजेंडा चलाते हैं ?