नई दिल्ली. एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘कल्कि’, ‘जॉम्बी रेड्डी’ और ‘अद्भुत्तम’ जैसी फिल्में बनाने के बाद प्रशांत वर्मा ने तेलुगु फिल्म ‘हनु मैन’ से सिनेमेटिक यूनिवर्स में कदम रखा है। यह एक सुपरहीरो बेस्ड फिल्म है, जिसमें अहम भूमिका तेजा सज्जा ने निभाई है।
अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों में ‘हनु मैन’ को लेकर काफी दिलचस्पी थी, खासकर ट्रेलर रिलीज के बाद। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त था, जिसने दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचने में मदद किया और बॉक्स ऑफिस पर व्यवसाय इस बात का सबूत है कि लोग इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं।
‘हनु मैन’ 12 जनवरी 2024 को विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 8 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। वीकडेज में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन वीकेंड में फिर से बंपर उछाल आया है। 9वें दिन भी कमाई में भारी उछाल देखने को मिला।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार , ‘हनु मैन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शनिवार को बंपर कमाई किया है। फिल्म ने 9वें दिन 14.25 करोड़ का व्यवसाय किया है। शनिवार का कलेक्शन मिलाकर ‘हनु मैन’ ने कुल 114 करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।
गुंटूर कारम-कैप्टन मिलर को पीछे छोड़ा
‘हनु मैन’ महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मगर इन फिल्मों के सामने ‘हनु मैन’ ने बाजी मार लिया । एक तरफ दूसरे शनिवार को महेश बाबू की फिल्म ने कुल 3 करोड़ का व्यवसाय किया, वहीं ‘कैप्टन मिलर’ ने 1 करोड़ कलेक्शन कर लिया है।
कब आएगी हनु मैन की सीक्वल ?
प्रशांत नील ने ‘हनु मैन’ के निर्देशन के साथ-साथ लेखन और स्क्रीनप्ले भी किया है। तेजा सज्जा के अतिरिक्त फिल्म में अमृता अय्यर, विनय राय और वेन्नला किशोर मुख्य भूमिका में हैं। जब कि फिल्म की सक्सेस के बाद प्रशांत वर्मा इसका सीक्वल भी लाने जा रहे हैं। ‘हनु मैन’ का सीक्वल साल 2025 में आएगी।