नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए 14 दिनों का वक्त बीत चुका है। दिवाली के दिन रिलीज होकर बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में बाकी के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला । जबकि , धीमी रफ्तार से ही सही फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में सम्मिलित होने की तैयारी कर ली है।
‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में आया उछाल
‘टाइगर 3’ यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ के पार की ओपनिंग कर लिया था । जबकि , ‘टाइगर 3’ का हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन अभी तक 59.25 करोड़ रहा है। इसके बाद फिल्म की कमाई में कभी गिरावट तो कभी उछाल देखने को मिला । बहरहाल, शनिवार को फिल्म ने शुक्रवार से बेहतर कमाई किया । अभी तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म की 14वें दिन की कमाई में उछाल देखा गया है।
300 करोड़ के नजदीक
सैकनिल्क की रिपोर्ट में फिल्म का अर्ली कलेक्शन दिया गया है, जिसके अनुसार, टाइगर 3 ने रिलीज के दूसरे शनिवार 6.33 करोड़ की कमाई किया है। इसके पहले शुक्रवार को फिल्म ने 3.8 करोड़ कमाए थे। ‘टाइगर 3’ का कुल कलेक्शन 265 करोड़ हो गया है। जिस रफ्तार से मूवी आगे बढ़ रही है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा की फिल्म अगले 10 दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।