लखनऊ, संवाददाता : नागरिक और उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद शंख एयरलाइंस बहुत जल्द गोरखपुर और लखनऊ एयरपोर्ट से गोवा, पुणे और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने को तैयार है। एयरलाइंस से जुड़े अधिकारियों ने इसके लिए एयरपोर्ट की स्थिति का निरिक्षण करना शुरू कर दिया है। वहीं, एयरपोर्ट निदेशक से मिलकर जून 2025 माह के आखिरी सप्ताह से उड़ान के लिए जरूरी प्रक्रियाओं पर बातचीत भी की है।
एयरलाइन के अधिकारी गुरदीप सिंह शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर आर के पाराशर से मिलकर गोरखपुर से उड़ान संबंधित आवश्यकताओं पर बात की। गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर के पाराशर ने कहा कि शंख एयरवेज जून 2025 के आखिरी हफ्ते तक पुणे ,गोवा और अहमदाबाद की उड़ान गोरखपुर से करने के लिए इच्छुक है, जिसके लिए सभी औपचारिकताओं पर कार्य होगा।
शंख एयरलाइंस लखनऊ से भी इन स्थानों के लिए उड़ान भरने की तैयार है। प्रदेश के प्रमुख एयरपोर्ट जिसमें बनारस और प्रयागराज भी सम्मिलित है। शंख एयरलाइन भविष्य में उपरोक्त जगहों से उनकी उड़ान होगी. इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं और यह उत्तर प्रदेश केंद्रित एयरलाइन होगी, जबकि आधिकारिक तौर पर उड़ान शुरू करने के लिए इसे डीजीसीए से मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी।