बलरामपुर, संवाददाता : बलरामपुर के विभिन्न क्षेत्रों/स्थानों से प्रशिक्षार्थियों ने जिला मुख्यालय स्थित सरदार पटेल ज्ञानस्थली, बल्लभ कालोनी आगमन करके ध्वज वंदना के उपरांत शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आयोजित परिवार प्रबोधन/समापन समारोह के बाद परम्परागत गुप्त दान के क्रम में ध्वज के समक्ष दाहिना हाथ बढ़ा कर सामूहिक रूप से ध्वज संकल्प लेने के पश्चात एक दिवसीय 24 घंटे का प्रवासीय प्रशिक्षण वर्ग सकुशल संपन्न हुआ।
शारीरिक प्रशिक्षण के अन्तर्गत मार्निंग वॉक, ब्यायाम-योगासन व बौद्धिक प्रशिक्षण के अंतर्गत तथागत बुद्ध के दिव्य प्रकाश में निरंतर आगे बढ़ते रहने तथा बिना किसी भेद भाव के सभी अपने पराये कोई नहीं के सम दृष्टि के सांस्कृतिक प्रशिक्षण के अंतर्गत राष्ट्रवाद व मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु सभी प्रशिक्षार्थियों ने अपनी अपनी भावनाओं को कविता, चुटकुले, कहानियां,भजन एवं राष्ट्रीय गीत के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन कर मनोरंजन का आनंद लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान जी सर्व सेवा प्रमुख ने प्रशिक्षण वर्ग में युवा बच्चों की अच्छी संख्या में भागीदारी पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए समाज के उत्थान के लिए त्याग, समर्पण एवं सेवा भाव से लोगों की मदद करने का आह्वान किया तथा अभाव ग्रस्त लोगों की मदद करने के साथ ही उन्हें स्वालंबी व स्वाभिमानी बनाने के साथ ही दूसरों की मदद करने हेतु एक अच्छा कार्यकर्ता बनने के लिए भी अभिप्रेरित किया।