मथुरा, संवाददाता : मथुरा के फरह क्षेत्र में रोसू गांव के पास बुधवार सुबह एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर पंकज यादव के शव का देर रात मथुरा के ध्रुव घाट पर अंतिम संस्कार घर वालो ने कर दिया। इसके पहले घरवालों ने शव को गांव ले जाने से मना कर दिया।
पंकज यादव के शव का बुधवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम डॉ. देवेंद्र चौधरी, डाॅ. स्वतंत्र सक्सेना ने किया। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पंकज सिर में एक गोली लगी थी, जो कंधे से होकर शरीर के बाहर निकल गई। दूसरी गोली सीने के पास घुसी और पसली तोड़ते हुए पार हो गई। इसी प्रकार तीसरी गोली भी शरीर के मध्य से ऊपरी भाग में घुसते हुए पार हो गई।
देर रात करीब 11.30 बजे पंकज के पिता रामप्रवेश यादव निवासी ग्राम ताहिरपुर, रानीपुर, जिला मऊ व जिला पंचायत सदस्य रवि मथुरा पहुंचे। यहां शिनाख्त कराने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इंस्पेक्टर फरह कमलेश सिंह ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर परिजन वापस गांव लौट गए।
फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस
डिप्टी एसपी एसटीएफ, लखनऊ धर्मेश कुमार शाही की टीम ने पंकज को तो ढेर कर दिया। मगर, उसका साथी, जो बाइक चला रहा था, वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, जिससे उससे आगरा के जिस कारोबारी को इन्होंने लक्ष्य बना रखा था, उसके विषय में जानकारी की जा सके। बताया जा रहा है कि आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के एक जूता फैक्टरी मालिक की हत्या के इरादे से ये दोनों नोएडा से चले थे और मथुरा होते हुए सिकंदरा जा रहे थे।