Japan : शिगेरु इशिबा बने जापान के प्रधानमंत्री

JAPAN-NEW-PM

टोक्यो, वर्ल्ड डेस्क : पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा (67) को जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने शुक्रवार को अपना नेता चुन लिया। वह प्रधानमंत्री के रूप में अगले सप्ताह कार्यभार संभालेंगे। पार्टी का नेता चुना जाना प्रधानमंत्री पद का टिकट है, क्योंकि इस समय संसद में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के सत्तारूढ़ गठबंधन का बहुमत है। पार्टी के इस चुनाव में दो महिलाओं सहित नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इशिबा को पार्टी के सांसदों और सक्रीय सदस्यों ने मतदान के द्वारा चुना।

आम चुनाव से पहले जनता का विश्वास हासिल करना बड़ी चुनौती
वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं और उनकी पार्टी अगले आम चुनाव से पहले जनता का विश्वास हासिल करने की उम्मीद में एक नए नेता की तलाश कर रही है। पार्टी के दिग्गजों के बीच चल रही अंदरूनी बातचीत और समझौते की संभावनाओं के मद्देनजर यह अंदाजा लगाना कठिन था कि इस चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा।

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेता
एनएचके टेलीविजन के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा, आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची और पूर्व पर्यावरण मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी दौड़ में आगे थे। इशिबा को मीडिया सर्वेक्षणों में भी सबसे आगे बताया गया। ताकाइची, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की करीबी रही हैं और कट्टर रूढ़िवादी नेताओं में उनकी गिनती होती है।

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi