वाराणसी, संवाददाता : श्री काशी विश्वनाथ धाम के खजाने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर में दिल खोलकर दान दिया है। पिछले साल के मुकाबले मंदिर की आय में 191 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बाबा विश्वनाथ को श्रद्धालुओं ने 58.15 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है। दो सालों में 13 करोड़ दर्शनार्थियों ने भगवान शिव के दर्शन किए हैं।
काशी विश्वनाथ धाम निर्माण के बाद श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ आगमन हो रहा है। इससे काशी मंदिर में जहां श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है, वहीं इसकी आय में भी रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में न्यास में अभी तक का सबसे ज्यादा चढ़ावा चढ़ा है। यह राशि 58.51 करोड़ से अधिक है।