बरेली, संवाददाता : बरेली में नियुक्त सिपाही ने फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के लिए चंदा मांगा है। सुहेल अंसारी ने अपने फेसबुक अकाउंट से उसने जानकारी साझा कर चंदे की मांग किया है।
मामले की जानकारी जब लोगों तक पहुंची तो एक्स अकाउंट पर सिपाही की प्रोफाइल व पोस्ट पेस्ट कर अधिकारियों से शिकायत की गई है। सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग अधिकारियो से की गई है। सिपाही का नाम सुहेल अंसारी है। एसएसपी ने साइबर पुलिस को प्रकरण में जांच के निर्देश दिए हैं।
जबकि वर्तमान में हमास व इजरायल के बीच युद्ध हो रहा है। एक्स अकाउंट (ट्वीटर) पर शिकायत करने वाले युवक ने लिखा कि भारत इजरायल के साथ खड़ा है। इधर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक सिपाही सुहेल अंसारी फलस्तीनी आतंकी संगठन के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा है।
उन्होंने सिपाही का फेसबुक स्टेटस भी साझा किया है जिसमें सिपाही सुहेल अंसारी की ओर से लिखा गया था हेल्प सेव फलस्तीन। रुपये सीधे आतंकी संगठन को भेजने की बात लिखी गयी है। अंतिम लाइन में लिखा एड टू स्टोरी, टू हेल्प सेव फलस्तीन।
सिपाही के इस कृत्य से एक्स अकाउंट पर शिकायत करने के बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया । सिपाही सुहैल के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई तब पता चला कि वह मूलरूप से बरेली का निवासी है। उसकी नियुक्ति लखीमपुर में है। फिलहाल, एसएसपी के आदेश पर साइबर पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुट गयी है।