नई दिल्ली,ऑनलाइन डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मैदान में उतरते ही श्रीलंका को अपने इस फैसले पर पछताना पड़ा। भारतीय टीम के पेस अटैक ने मैदान में उतरते ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
इस मैच में श्रीलंका बाजू के लंका लगाने वाले हीरो रहे युवा पेसर मोहम्मद सिराज जिन्होंने चार रन देकर पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया। इस मैच में मोहम्मद सिराज की गेंद से कहर बरपा है। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर पूरी की पूरी श्रीलंका की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया। मैच में सिराज के पास हैट्रिक का भी मौका था हालांकि हैट्रिक लगाने से वह चूक गए। मगर जिस तरह से सिराज की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने के उसने पूरी श्रीलंका की टीम की कमर ही तोड़ दी।
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पाथुम निसांका को अपना शिकार बनाया। इसके बाद तीसरी गेंद में उनका शिकार सदीरा समरविक्रमा बने। चौथी गेंद पर चरिथ असलंका को उन्होंने पवेलियन लौटाया। इस ओवर की अंतिम गेंद पर सिराज ने धनंजय डी सिल्वा का भी विकेट चटका और श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
सिराज ने 15 गेंदों में पांच विकेट लेकर मचाया तहलका
इस मैच में श्रीलंका की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में श्रीलंका के विकेट लेने का खाता जसप्रीत बुमराह ने खोला। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कुसल परेरा को शिकार बनाया, जो शून्य पर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने की लाइन लग गई। आलम से रहा कि महज 12 रनों में ही पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
मोहम्मद सिराज ने दिखाया जलवा
इस मैच में बुमराह ने जहां विकेट लेकर अपना खाता खोला। वहीं मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका पर जो कहर बरपाया है उससे पूरी टीम हैरान रह गई है। सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के आगे जबतक बल्लेबाज कुछ समझ पाते तब तक वो पवेलियन लौट चुके थे।