नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि वह हमेशा अपनी टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल करेंगे। एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम से चहल को नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार रहा था और उन्होंने टी-20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी।
चहल पर क्या बोले गांगुली ?
मुंबई में एक शो के दौरान जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि वह वॉशिंगटन सुंदर एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप में चहल की जगह ले सकते हैं। इस पर दादा ने कहा, “मैं हमेशा चहल को पिक करूंगा। मैं हमेशा कलाई के स्पिनर्स को अपनी टीम में जगह दूंगा। मुझे नहीं पता कि सेलेक्टर्स क्या सोचते हैं, लेकिन मैं हमेशा कलाई के स्पिनर्स के साथ जाऊंगा।”
सौरव गांगुली ने आगे कहा, “अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं। जबकि , मुझे लगता है कि भारत को कलाई के स्पिनर्स की तरफ भी देखना होगा । आपके पास कुलदीप हैं, चहल हैं। कलाई के स्पिनर्स काफी महत्वपूर्ण हैं। एक बार जब आप टीम देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि वह क्या सोच रहे हैं।”
क्यों बाहर हुए चहल ?
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल ना करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा,”हमने एक ऑफ स्पिनर के बारे में भी सोचा था अश्विन या फिर वॉशिंगटन सुंदर, लेकिन आप अभी देख सकते हैं कि चहल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम ही चुन सकते हैं। हम चहल को तभी चुन सकते थे, जब कोई तेज गेंदबाज फिट नहीं होता, क्योंकि आने वाले दो माह में पेसर्स को महत्त्व पूर्ण रोल अदा करना है।”
भारतीय कप्तान ने बोले “जैसा मैंने कहा कि दरवाजे किसी के लिए भी बंद नहीं हुए हैं। कोई भी खिलाडी कभी भी आ सकता है। अगर हमको लगेगा कि वर्ल्ड कप में हमें युजवेंद्र चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे टीम में शामिल करना है। यही बात अश्विन और वॉशिंगटन के लिए भी लागू होती है।”