नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप सुपर मुकाबले में कल यानी 14 सितंबर गुरुवार को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगी। भारत ने पहले से ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में भारत से होगा।
बाबर आजम
वनडे के नंबर एक खिलाड़ी पर सबकी नजरें रहेंगी। बाबर आजम ने इस एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके साथ ही बाबर इस मैच में अपना 20वां शतक जड़ने की कोशिश करेंगे और विराट कोहली के सबसे कम मैचों में 20 शतक जड़ने के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।
जमान खान
जमान खान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें नसीम शाह की जगह एशिया कप 2023 में शामिल किया गया है। वे पहले पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में खेल चुके हैं। पाकिस्तान के लिए छह टी20I मैचों में जमान ने 32.5 की औसत और 6.66 की इकोनॉमी से चार विकेट लिए हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस 22 साल के गेंदबाज पर रहेंगी।
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी Shaheen Shah Afridi शुरुआती ओवर में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। शाहीन अपनी कहर बरपाती गेंद से बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाना बखूबी जानते हैं। शाहीन एशिया कप 2023 में अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में शाहीन अगर इस मैच में 2 विकेट और अपने नाम कर लेते हैं तो वे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
दुनिथ वेलालगे
श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेलालगे की जादुई फिरकी ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए और बल्ले से भी दम दिखाया। हालांकि भारत के स्पिनर कुलदीप के आगे श्रीलंका के चारों खाने चित हो गए और भारत ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी 20 साल के इस युवा स्पिनर वेलालगे पर सबकी नजर रहेगी।