कोलंबो, एजेंसी : श्रीलंका के सुरक्षा टीम के एक कांस्टेबल और राज्यमंत्री सनत निशांता की हाईवे पर गुरुवार सुबह कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
श्रीलंका की पुलिस के अनुसार कहा है कि जिस एसयूवी में 48 वर्षीय जलापूर्ति राज्यमंत्री यात्रा कर रहे थे वह बुधवार को आधी रात्रि के बाद दो बजे कोलंबो जा रहे एक मालवाहक कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यूज फर्स्ट लंका ने पुलिस के हवाले से कहा कि वाहन के चालक को गंभीर चोटें आईं और उसे रागमा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस कटुनायके एक्सप्रेसवे पर हुई इस दुर्घटना की जांच में जुटी है। 2015 से निशांता सांसद पुट्टालम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।