श्रीनगर, संवाददाता : श्रीनगर के लाल चौक पर नए वर्ष पर पहली बार भव्य जश्न को मनाया गया। लाल चौक में युवा वर्ग ने 2024 के स्वागत के लिए शाम होते ही जश्न मनाना प्रारम्भ कर दिया जो देर रात्रि तक चलता रहा। नव वर्ष के स्वागत के लिए कश्मीर के युवा लाल चौक पर इकट्ठा हो गए और धूमधाम से 2024 का स्वागत किया। आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों का भी भीड़ देखने को मिली । लोगों में लाल चौक पर 2024 का जश्न मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।
उधर, रविवार को उत्तर कश्मीर में बर्फ से ढका गुलमर्ग सर्दियों की धूप में जगमगा उठा, शहर 2024 आने के उत्साह से भर गया। भव्य नववर्ष समारोह की शुरुआत सुबह से प्रारम्भ हो गई। गुलमर्ग में पुरे दिन लोगों की भीड़ देखने को मिली । म्यूजिकल इवेंट्स भी हुए। पर्यटक झूमते
नाचते दिखाई दिए।
गांदरबल के सोनमर्ग में भी पहली बार नए वर्ष के उपलक्ष्य में फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमे आम जनता के साथ पर्यटकों की काफी भीड़ रही। इससे पहले केवल होटल्स की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , लेकिन पहली बार जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजन किया गया। पर्यटकों का कहना है कि वह बेहद खुश हैं कि उनका नया वर्ष 2024 जन्नत में शुरू हो रहा है।
