लखनऊ,अमित चावला : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज दिनांक 21.06.2023 को नवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में मनाया गया। योग विशेषज्ञ श्रीमती अरुणा सिंह ने उपस्थित स्टाफ को सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री आनन्द बिक्रम ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें योग को अपने दैनिक जीवन में अंगीकार करना होगा।
योग से हम स्वस्थ रहते हैं, हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं मानसिक शांति भी मिलती है। आज पूरे विश्व ने योग को अपना लिया है। हमें योग करने हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ के उप महाप्रबन्धक गणों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।